enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एसडीएम के पी पाण्डेय को कलेक्टर ने सौंपा अतिरिक्त प्रभार

एसडीएम के पी पाण्डेय को कलेक्टर ने सौंपा अतिरिक्त प्रभार

रीवा ( ईन्यूज एमपी ) कलेक्टर रीवा ने अपने अधीनस्त अधिकारिंयों के मध्य कार्य विभाजन किया है , जारी सूची के मुताबिक एसडीएम हुजूर के पी पाण्डेय को गुढ और रायपुर कर्चुलियान का वतौर एसडीएम अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के अलावा भूआर्जन , सत्कार और लक्ष्मण बाग के भी श्री पाण्डेय प्रभारी होंगें ।

Share:

Leave a Comment