enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 71 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी....अंशुमान यादव होंगे रीवा आईजी....पूरी सूची ईन्यूज़ एमपी पर

71 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी....अंशुमान यादव होंगे रीवा आईजी....पूरी सूची ईन्यूज़ एमपी पर

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मिशन 2018 के पहले 71 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।अबतक भाजपा सरकार की यह एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है। सूत्रों की मानें तो अभी एक अन्य सूची जारी होनी शेष है।

मध्यप्रदेश शासन गृह बिभाग मंत्रलय बल्लव भवन भोपाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 71 आईपीएस अधिकारियों में से रीवा आईजी आशुतोष राय का तबादला पी एच क्यू भोपाल के लिए कर दिया गया है, इनके स्थान पर अंशुमान यादव को रीवा जोन का आईजी बनाया गया है।
तबादलों की पूरी सूची ईन्यूज़ एमपी पर उपलब्ध है।

Share:

Leave a Comment