भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 29 जनपद पंचायतों मे नये मुख्य कार्यपालन अधिकारिंयों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिये गये हैं । पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताविक उपाउक्त विकास से सीईओ के पद पर अपग्रेड किये गये अधिकारियों को नवीन पदस्थापना पर पदभार ग्रहण करने के आदेश दिये गये हैं।