enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, पर्यावरण और समाजसेवा को समर्पित रहा आयोजन

सीधी में जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न, पर्यावरण और समाजसेवा को समर्पित रहा आयोजन

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा 4 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय संजय गांधी महाविद्यालय सीधी में परिषद का स्थापना दिवस गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह में समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास को केंद्र में रखकर प्रेरक आयोजन हुए।

उद्घाटन मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के संदेश से
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के संदेश वाचन से हुई। इस दौरान जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह, व परिषद के शासी निकाय सदस्य कृष्णकांत द्विवेदी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सामाजिक चेतना को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प
जनपद अध्यक्ष श्री परिहार ने परिषद के कार्यों को जनभागीदारी का सशक्त उदाहरण बताया और इसे समाज के प्रत्येक वर्ग से जोड़ने का आह्वान किया। परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर का वीडियो संदेश भी प्रसारित हुआ।

गौरवमयी सहभागिता और सम्मान
इस कार्यक्रम में डायरेक्टर अजय मिश्रा (ज्योत्सना पब्लिक स्कूल एवं कार्यकारिणी सदस्य, APSU रीवा), प्राचार्य डॉ. आर. एन. स्वर्णकार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रावेंद्र बहादुर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रवेश मिश्रा, व परिषद के जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मालिया मौजूद रहे।

सामाजिक संस्थाओं और छात्र-छात्राओं को सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यों में अग्रणी नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों व छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक ने किया।

'एक पेड़ माँ के नाम' के तहत पौधरोपण
स्थापना दिवस का समापन महाविद्यालय के विद्या वन में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के साथ हुआ, जिसमें 50 पौधों का रोपण किया गया। परिषद ने आगामी समय में 40,000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है।

पर्यावरण के लिए जन-जागरूकता रैली
समारोह के अंत में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक प्रेरक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें जिले भर के सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और परिषद से जुड़े प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

Share:

Leave a Comment