enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कौन है वह मंत्री......जिसने लिखा सौर्य इतिहास! जानने के लिये क्लिक करें....

कौन है वह मंत्री......जिसने लिखा सौर्य इतिहास! जानने के लिये क्लिक करें....

भोपाल(enewsmp.com)-मध्य प्रदेश के उद्योग व वाणिज्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परिवार सहित भोपाल में बने सौर्य स्मारक का भ्रमण किया इस अवसर पर उन्होंने सौर्य स्मारक की डायरी में अपने भ्रमण के अनुभवों को साझा किया।
उन्होंने लिखा:- शौर्य स्मारक का निर्माण देश की रक्षा में शहीदों के व सीमा की रक्षा में लगे सैनिकों के लिए श्रद्धा का प्रतीक है, आने वाली पीढ़ी के लिए यह स्मारक देश के प्रति समर्पण व देश सर्वोपरि है इस भावना को मजबूत करने वाला साबित हो रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समर्पित इस स्मारक ने मध्यप्रदेश की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है, उन्हें धन्यवाद व शहीदों को नमन।

Share:

Leave a Comment