enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम की सेहत में गिरावट .. शाम तक टूटेगा व्रत: इन्द्रशरण सिंह

सीएम की सेहत में गिरावट .. शाम तक टूटेगा व्रत: इन्द्रशरण सिंह

भोपाल (ईन्यूज एमपीडाटकाम ) दशहरा मैदान में कल से उपवास पर बैठे मध्यप्रदेश कै मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सेहत में गिरावट आई है श्री चौहान किसानों में शांति एकता कायम रखने के उद्वेश्य से व्रत ठाना है ।
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रशरण सिंह चौहान ने बताया है कि हम सब तीन हजार की संख्या में प्रदेश के मुखिया के साथ किसानों की खुसहाली के लिये बैठे हैं ।

Share:

Leave a Comment