भोपाल:-enewsmp मध्यप्रदेश के धार जिले में रात्रि में स्कार्पियो कुआँ में जा घुसी हादसे में राजगढ़ निवासी 2 युवको की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बदनावर की और से आ रही स्कार्पियो क्रमाँक एमपी 09 सीएस 5620 असन्तुलित होकर सरदारपुर के साई मन्दिर के समीप बड़वेली फाटा के समीप एक कुँए में जा घुसी,हादसा रात्रि लगभग 2 बजे का बताया जा रहा है। सुचना मिलते ही सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुँची एवं काफी मशक्कत के बाद वाहन को कुँए से निकाला गया। जानकारी के अनुसार हादसे में राजगढ़ निवासी अमन पिता राधेश्याम राठौड़ एवं पलाश पिता प्रफुल जैन की मौत हो गई है। वही अक्षय पिता मनोज एवं आयुष पिता रमेश घायल हो गये है।सरदारपुर थाना पुलिस ने बताया की घटना में 2 की मौत हो गई है एवं 2 लोग घायल है।घायलों का नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र में ईलाज जारी है,