सीधी (ईन्यूज़ एमपी): पॉलिटेक्निक कॉलेज, सीधी में आज एक सकारात्मक पहल के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसने पूरे परिसर को हरियाली और जागरूकता से सराबोर कर दिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास नारायण तिवारी ने किया, जिन्होंने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के साथ मिलकर दर्जनों पौधे रोपे। कार्यक्रम के दौरान विकास तिवारी ने कहा, "वृक्ष जीवन का आधार हैं। आज पौधे लगाना जितना ज़रूरी है, उससे कहीं अधिक ज़रूरी है उनकी देखभाल। यही सच्चा पर्यावरण संरक्षण है।" इस दौरान पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य मनोरथ अग्निहोत्री, छात्र नेता शिवांशु द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और श्रमिक संगठन के सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में प्रकृति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव पैदा करना भी जरूरी है, और ऐसे आयोजन इसी दिशा में एक मजबूत कदम हैं।