enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी से बड़ी खबर: बहरी में झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरी गाज, दो क्लीनिक सीज!

सीधी से बड़ी खबर: बहरी में झोलाछाप डॉक्टरों पर गिरी गाज, दो क्लीनिक सीज!

सीधी(ईन्यूज़ एमपी ): सीधी जिले के बहरी क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीएमओ सिहावल की अगुवाई में बहरी बस स्टैंड के पास स्थित दो अवैध क्लीनिक – 'आरके विद क्लीनिक' और 'सिन्हा मेडिकल स्टोर' को मौके पर सील कर दिया गया।
ये दोनों क्लीनिक बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे थे और मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान कई मरीज क्लीनिकों में भर्ती पाए गए, जिनका इलाज फर्जी तौर-तरीकों से किया जा रहा था।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई को सराहा है और स्वास्थ्य विभाग से ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों पर नियमित निगरानी और सख्त कदम उठाने की मांग की है।

Share:

Leave a Comment