enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में रोजगार और स्व-रोजगार का सुनहरा मौका, 18 मार्च को लगेगा भव्य मेला!

सीधी में रोजगार और स्व-रोजगार का सुनहरा मौका, 18 मार्च को लगेगा भव्य मेला!

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर! जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में "युवा संगम 2025" नामक एक भव्य रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन 18 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, संजय गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीधी में किया जा रहा है।

देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियां देंगी मौके!
इस मेले में स्थानीय, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर की कई नामी-गिरामी निजी कंपनियां भाग ले रही हैं, जो युवाओं को आकर्षक वेतन और करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करेंगी।

कौन-कौन ले सकता है हिस्सा?
शैक्षणिक योग्यता: 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं आईटीआई (ऑल ट्रेड)
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष (पद के अनुसार भिन्न)

प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रस्तावित अवसर:
आयशर ट्रक एवं बस, पीथमपुर धार (म.प्र.) – 12वीं/आईटीआई (ऑल ट्रेड)
वेतन: ₹10,225 - ₹11,082 (तीन साल बाद ₹27,000 बोनस)
आयु सीमा: 18 से 26 वर्ष
आईएमसी हर्बल प्रोडक्ट्स, सीधी – 8वीं पास, कमीशन बेस जॉब
आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), सीधी – 10वीं/12वीं/स्नातक
वेतन: पुरुष ₹5000 + कमीशन, महिला ₹7000 + कमीशन
आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लिमिटेड, रीवा – 12वीं/स्नातक
वेतन: ₹9000 + T.A/D.A + कमीशन/इंसेंटिव
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष

कैसे करें आवेदन?
"युवा संगम" में भाग लेने के लिए इच्छुक आवेदकों को ऑनलाइन पंजीयन लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर!
अगर आप भी अपने करियर को ऊंची उड़ान देना चाहते हैं और अच्छी नौकरी या व्यवसायिक अवसर की तलाश में हैं, तो यह मेला आपके लिए है! बेहतरीन कंपनियों में जॉब पाने और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए 18 मार्च को सीधी में जरूर पहुंचे!

Share:

Leave a Comment