enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ

सीधी को मिली आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया शुभारंभ

सीधी (ईन्यूज एमपी): जिले के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए सीधी जिला अस्पताल में 96 स्लाइस सीमेंस सीटी स्कैन मशीन और नर्सिंग केंद्र के तहत नेचुरोपैथी और आयुर्वेद क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने फीता काटकर इन सेवाओं का उद्घाटन किया।


डिप्टी सीएम शुक्ल ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार का प्राथमिक उद्देश्य नागरिकों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने इस पहल को स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति बताया और कहा कि सीटी स्कैन जैसी अत्याधुनिक मशीन से जिले के मरीजों को बेहतर और सटीक उपचार मिलेगा।


उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उच्च स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराना ही विकास का मूल लक्ष्य है। आयुष्मान भारत योजना देश के नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आज देश के 55 करोड़ से अधिक नागरिकों को इस योजना के माध्यम से शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इस योजना का विस्तार करते हुए देश के 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को सम्मिलित किया है। अब देश के 6.5 करोड़ 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के इलाज की पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति की पहुंच उत्कृष्ट निजी चिकित्सालयों तक सहज कर दी है। इससे निजी क्षेत्र के चिकित्सालयों को भी लाभ प्राप्त हो रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सीधी हास्पिटल में 96 स्लाइस साीमेन्स सीटी स्कैन एवं नेचुरापैथी का शुभारंभ किया। उन्होने स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीधी हास्पिटल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। आने वाले समय में प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में 35 हजार नए पदों की भर्ती होगी जिसमें 3 हजार चिकित्सक एवं 3 हजार पैरामेडिकल स्टाफ सम्मिलित हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालयों के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा। विकासखण्ड स्तर पर सर्वसुविधा युक्त डॉक्टर कालोनी बनाई जावेगी जिसका लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ चिकित्सकों को मिलेगा। विकासखंड स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार से जिला चिकित्सालय में दबाव कम होगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में पूरे विन्ध्य क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। हमारा भविष्य स्वर्णिम है। सीधी जिला इस विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जून 2025 तक रेवांचल रीवा नहीं बल्कि सीधी तक आएगी। सीधी-सिंगरौली 4 लेन हाइवे का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण किया जा रहा है। रेल एवं रोड कनेक्टिविटी बढ़ने से सीधी विकास की रफ्तार पकड़ेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल जी कहते थे कि विकास करना है तो धरती से दौलत पैदा करनी होगी। सिंचाई सुविधाओं में विस्तार के लिए नदी जोड़ो का जो सपना अटल जी ने देखा था उसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी पूरा कर रहे हैं। सीतापुर हनुमना माइक्रो इरिगेशन तथा गोंड परियोजना से जिले में नहरों का जाल बिछेगा जिससे 86 हजार हेक्टेयर सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा। किसानों की क्रय शक्ति बढ़ेगी जिससे क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास होगा। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अब हमें तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए प्रयास करना होगा।

रीती पाठक ने उठाई जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की बात:
कार्यक्रम के दौरान, विधायक रीती पाठक ने जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और सात करोड़ रुपये के लंबित बजट की ओर डिप्टी सीएम का ध्यान आकर्षित किया। उनके संक्षिप्त लेकिन प्रभावशाली भाषण पर डिप्टी सीएम ने समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में रीती पाठक (विधायक, सीधी), विश्वामित्र पाठक (विधायक, सिहावल), कुंवर सिंह टेकाम (विधायक, धौहनी), भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह, केके तिवारी, बृजेन्द्र नाथ मिश्र, चिंतामणि तिवारी और अन्य प्रमुख नेता व वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

नर्सिंग और आयुर्वेद को मिलेगा बढ़ावा:
नेचुरोपैथी और आयुर्वेद केंद्र के शुभारंभ से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद है। इससे न केवल आधुनिक चिकित्सा बल्कि प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share:

Leave a Comment