विंध्य रीजन ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के कोने कोने में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते अधिकांश नदी नले उफान पर हैं सीधी, सिंगरौली , रीवा , मऊगंज , सतना , शहडोल उमरिया सहित पन्ना , खजुराहो , टीकमगढ , और जबलपुर महकौंशल जोन की प्रमुख नदियों के जलस्तर बढ गये हैं जिसके चलते निचले इलाके पानी से लबरेज हैं । उमरिया जिले की जोहिला नदी पर बने डैम का नंबर एकगेट खोला गया है संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन में बिजली उत्पादन के लिए यह डैम बनाया गया है । उमरिया जिले के मंगठार स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना की हाइड्रल इकाई के लिए जोहिला नदी पर बनाए गए डैम का गेट नंबर एक अत्यधिक जल भराव होने के कारण शनिवार को खोल दिया गया है,प्रबंधन के मुताबिक उमरिया जिले से लगे डिंडोरी शहडोल एवं अनूपपुर में भारी वर्षा से जोहिला नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गई है और डैम में पानी खतरे के निशान के ऊपर आ गया है जिस वजह से डैम के गेट खोलकर पानी नदी में छोड़ा गया है। बतादें कि बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने दो और गेट खोले गये हैं अब नौ गेटों से पानी 76 हजार 986 क्युसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबलपुर - रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने अब बांध 21 में से नौ गेट खोल दिये गये हैं और सभी नौ गेटों को औसतन 1.72 मीटर ऊंचाई तक खोलकर इनसे लगभग 76 हजार 986 क्युसेक (2 हजार 180 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है । जबकि पन्ना जिले में बीते दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी हे। जिससे जिले की केन,व्यारमा और मिढ़ासन सहित कई नदी नाले उफान पर चल रहे हे। शाहनगर स्थित केन नदी का पानी पुल के ऊपर से चल रहा हे जिससे बोरी रोड पर आवागमन प्रभावित हुआ है।पन्ना जिले में इस वर्ष एक जून से अब तक करीब 520 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। यह गत वर्ष की उक्त अवधि में दर्ज औसत वर्षा से कहीं अधिक है। पन्ना जिले की औसत वर्षा 1176.4 मिमी है। अब तक वर्षामापी केन्द्र पवई में सर्वाधिक 663 मिमी और देवेन्द्रनगर में सबसे कम 363.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।