छिंदवाड़ा)ईन्यूज एमपी)- सौंसर, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद बुधवार को आयोजित आभार सम्मेलन में प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं यह कह सकता हूं कि आखिरी सांस तक मेरा जीवन आपकी सेवा के लिए समर्पित रहेगा। अब भविष्य की रक्षा आपकों को करनी है नौजवानों की रक्षा का भी ध्यान हमें ही रखना है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने अपना सर्वस्व लगाकर कांग्रेस को विजय दिलवाई। छिंदवाडा और सौंसर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मेरा विश्वास कायम रखा। मैं रिटायर नहीं होउंगा आखिरी सांस तक आपकी सेवा करते रहूंगा। कार्यकर्ता और जनता का आभार सम्मेलन आयोजित। कहा- मेरा और आपका अटूट संबंध है और यही मेरी शक्ति है। नकुल नाथ लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही विश्वास दिलाना होगा। अब भविष्य की रक्षा आपकों को करनी है नौजवानों की रक्षा का भी ध्यान हमें ही रखना है। मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने अपना सर्वस्व लगाकर कांग्रेस को विजय दिलवाई। छिंदवाडा और सौंसर की जनता का आभारी हूं जिन्होंने मेरा विश्वास कायम रखा। मैं रिटायर नहीं होउंगा आखिरी सांस तक आपकी सेवा करते रहूंगा। कमल नाथ ने सौंसर के साथ पुरानी बातों पर कहा कि सौंसर के किसान संतरे के लिए रैक की मांग करते थे तब मोबाइल नहीं था, रेल नहीं मिलती थी वो भी एक समय था। तब किसानों की समस्या का समाधान करने में मुझे खुशी मिलती थी। मेरा और आपका अटूट संबंध है और यही मेरी शक्ति है। जनसभा में सांसद नकुल नाथ ने कहा कि सौंसर की जनता का आभार व्यक्त करता हूं आपकी ताकत से ही छिंदवाडा की सातों सीटी जीती है,यह आपकी ताकत का ही परिणाम है। जनता और कार्यकर्ता के साथ से ही सौंसर में कांग्रेस जीती है। मैंने आपको कहा था आपका विधायक सौंसर और सांसद भी यहीं से मतदान करते हैं, आपने नाक नहीं कटने दी।