enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम शपथ ग्रहण समारोह आज, सीएम के लिए मोहन व डिप्टी सीएम के लिए राजेंद्र और देवड़ा लेंगे शपथ...

पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की मौजूदगी में सीएम शपथ ग्रहण समारोह आज, सीएम के लिए मोहन व डिप्टी सीएम के लिए राजेंद्र और देवड़ा लेंगे शपथ...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए मोहन यादव आज बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आपको बता दे की कड़ी सुरक्षा के बीच मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,जहाँ 11.30 बजे मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री शपथ लेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ भाजपा शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा उप सीएम की शपथ लेंगे। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार में पहली बार दो उप सीएम बनाए हैं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में सात राज्यों के मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार शामिल हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पीएम मोदी सुबह 11.00 बजे विशेष विमान से भोपाल आएंगे। यहां राजा भोज एयरपोर्ट से समारोह स्थल तक हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। वे करीब 2 घंटे भोपाल में रहेंगे। इसके बाद दोपहर 1.05 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे।

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा सुबह 10 बजे भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहीं, शाह सुबह 10.35 बजे भोपाल आएंगे।

दो हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। यहां बने डोम में 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। मंच पर दो दर्जन वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अतिथियों के लिए लाल परेड मैदान में तीन हेलिपैड बनाए गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर बात न करें। हेडफोन का उपयोग भी न किया जाए। मोबाइल की बैटरी को इमरजेंसी के लिए चार्ज रखें ताकि किसी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आते ही उसके फोटो-वीडियो बनाने में मोबाइल का उपयोग हो सके


Share:

Leave a Comment