enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश बीजेपी के पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल, आज तय हो सकता है MP के नए सीएम का ऐलान ।

बीजेपी के पर्यवेक्षक पहुंचे भोपाल, आज तय हो सकता है MP के नए सीएम का ऐलान ।

भोपाल()ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की अटकलों के बीच तीनों पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर, आशा लाकड़ा, के. लक्ष्मण 11 दिसंबर सुबह पौने बारह बजे भोपाल पहुंचे. भोपाल एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक विश्वास सारंग ने उनका स्वागत किया. अब ये पर्यवेक्षक बीजेपी कार्यालय की ओर रवाना होंगे. तीनों पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक से पहले विधायकों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. विधायक दल की बैठक में नेता का नाम ऐलान होते ही मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग जाएगी. इससे पहले तीनों केन्द्रीय पर्यवेक्षक सीएम हाउस जाएंगे. वे वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे. दूसरी ओर, सीएम शिवराज सिंह चौहान को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए बैतूल में अनुष्ठान और सुंदरकांड का पाठ हुआ.
गौरतलब है कि बीजेपी ने बैठक के लिए पार्टी ने सभी विधायकों को दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यालय बुलाया है. यहां 1 से 3 बजे तक पंजीयन और सामूहिक भोज का कार्यक्रम है. भोज के बाद सभी विधायकों का सामूहिक फोटो सेशन होगा. इसके बाद पर्यवेक्षको की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक होगी. बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी. इससे पहले बीजेपी कार्यालय में कोर ग्रुप की मीटिंग हो रही है. इसमें वरिष्ठ नेता और तीनों पर्यवेक्षक शामिल होंगे. इस बैठक में भी मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा होगी.

Share:

Leave a Comment