enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी का सुशासन स्कूल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा, बोले-यह सामान्य प्रक्रिया है.

प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी का सुशासन स्कूल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा, बोले-यह सामान्य प्रक्रिया है.

भोपाल (ईन्यूज एमपी)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अटल बिहारी वाजेपीय सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल के उपाध्यक्ष प्रोफेसर सचिन चतुर्वेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अटल बिहारी वाजेपयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण स्कूल के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते है। इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया ही है। सरकार बदलने के साथ मुख्यमंत्री को नयी नियुक्तियों का अवसर होता ही है। मेरा निर्णय उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।
बता दें सचिन चतुर्वेदी को कैबिनेट दर्जा प्राप्त था। चतुर्वेदी ने जेएनयू में एक विजिटिंग प्रोफेसर शहीद संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन, विश्व बैंक, यूनेस्को, राष्ट्रीय मंडल सचिवालय और भारत सरकार की प्रौद्योगिकी विभाग व पर्यावरण एवं वन मंत्रालय में अपनी सेवाएं दी है।

Share:

Leave a Comment