इंदौर( ईन्यूज एमपी ) .शहर की गली-गली में यह सिलेंडर खुलेआम बिक रहे हैं। ऐसा कोई इलाका नहीं है, जहां छोटे सिलेंडर गैस के साथ न बेचे जा रहे हों। खासकर उन इलाकों में जहां विद्यार्थी अधिक रहते हैं। शहर में भमौरी, भंवरकुआं, गीताभवन, पलासिया, द्वारकापुरी, खजराना आदि क्षेत्र में दुकानों के बाहर की लाल रंग के छोटे सिलेंडर गैस के साथ बेचे जा रहे हैं।नियमानुसार दुकान पर नीले कलर का छोटा सिलेंडर ही बेचा जा सकता है, लेकिन घर पर ही गैस रिफिलिंग कर दुकान संचालक लाल सिलेंडर बेच रहे हैं। लापरवाही के कारण इंदौर में कई बार हादसे हो चुके हैं। हाल ही में बड़ी घटना क्षिप्रा में हुई है। इसमें 10 गैस सिलेंडर एक साथ फट गए और दो लोग घायल हो गए हैं।बता दें कि दुकानदारों को बड़े के मुकाबले छोटे गैस सिलेंडर बेचना कहीं ज्यादा फायदे का सौदा है। दरअसल एक बड़े सिलेंडर ही छोटे सिलेंडर की रिफिलिंग की जाती है। कई लोग दुकान पर ही रिफिलिंग तो कई लोग अपने घरों से लाल सिलेंडर को रिफिल कर लाते हैं। यह दुकान से गैस सिलेंडर बदलकर दे देते हैं।शहर में दुकानों पर खुलेआम रखे गैस सिलेंडर सभी लोगों को नजर आते हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को यह नजर ही नहीं आते हैं। हमेशा हादसे के बाद दो-तीन दिन अधिकारी थोड़ा सक्रिय नजर आते हैं और बाद में हालात वापस वैसे ही हो जाते हैं।