enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश समर्थकों के साथ राजभवन के लिए निकले फूल सिंह बरैया, अपना मुंह काला करने का किया था ऐलान, पुलिस ने की बैरिकेडिंग

समर्थकों के साथ राजभवन के लिए निकले फूल सिंह बरैया, अपना मुंह काला करने का किया था ऐलान, पुलिस ने की बैरिकेडिंग

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- भांडेर से कांग्रेस के विधायक फूल सिंह बरैया ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यह दावा किया था कि भाजपा को इन चुनावों में पचास से भी कम सीटें मिलेंगी। अगर इससे ज्यादा सीटें मिलीं तो वह अपना मुंह काला करवा लेंगे। अब इसी वचन को पूरा करने फूल सिंह बरैया राजधानी में गुरुवार दोपहर 02 बजे बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में राजभवन के लिए निकले। वह नानके पेट्रोल और रोशनपुरा चौक से होते हुए राजभवन जा रहे हैं।बरैया की इस कवायद को देखते हुए राजधानी में पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने रोशनपुरा चौराहे पर बैरिकेडिंग उन्हें रोकने का इंतजाम किया है.
गौरतलब है कि इन चुनावों में भाजपा को प्रचंड बहुमत हासिल होने के बाद बरैया ने दो दिन यह कहा था कि मैं अपनी बात पर कायम हूं और 07 दिसंबर को राजभवन के सामने पहुंचकर अपना मुंह काला करूंगा।
तब बरैया ने यह भी कहा था कि चुनाव के लिए मतदान अगर बैलेट पेपर से होता तो भाजपा को इतनी सीटें कभी नहीं मिल सकती थीं। बैलेट पेपर में निशान लगाते समय स्पष्ट रहता है लेकिन ईवीएम में कुछ भी संभव है। गौरतलब है कि इस बार बरैया भांडेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर विधायक चुने गए हैं।

Share:

Leave a Comment