enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपने ही बूथों पर हारे भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवार, एक प्रत्याशी को मिले सिर्फ दो वोट.

अपने ही बूथों पर हारे भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवार, एक प्रत्याशी को मिले सिर्फ दो वोट.

राजगढ़()ईन्यूज एमपी)- इस बार हुए विधानसभा चुनाव में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं। जो परिणाम आए हैं उसमें सामने आया है कि सारंगपुर से भाजपा उम्मीदवार गौतम टेटवाल चुनाव तो बड़े अंतर से जीत गए, लेकिन वह अपने ही मतदान केंद्र पर हार गए। इसी तरह नरसिंहगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश भंडारी को अपने ही बूथ पर हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उधर कमल नाथ सरकार में मंत्री रहे प्रियव्रत सिंह को भाजपा उम्मीदवार हजारीलाल दांगी के मतदान केंद्र पर सिर्फ दो ही वोट मिले।

सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार गौतम टेटवाल को उन्हीं के बूथ पर हार का सामना करना पड़ा उनके मतदान केंद्र क्रमांक 83 पर उन्हें 364 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार कला मालवीय को 386 वोट मिले हैं। इसके अलावा भाजपा नेता कुंवर कोठार के बूथ क्रमांक 88 पर भाजपा को 492 व कांग्रेस उम्मीदवार को 124 वोट मिले हैं।

कांग्रेस उम्मीदवार कला मालवीय के गांव कडावद के एक बूथ पर कांग्रेस हार गई। 29 नंबर बूथ पर भाजपा को 198 तो कांग्रेस को 522 वोट मिले। गांव के दूसरे बूथ 30 नंबर पर भाजपा को 348 तो कांग्रेस को 353 वोट मिले।

Share:

Leave a Comment