छिंदवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- छिंदवाड़ा में चौरई के हिवराकलां गांव में एक 25 वर्षीय महिला की तीन दिसंबर को अज्ञात शख्स के द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर पुलिस ने इस हत्याकांड का महज 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। सारे मामले में पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है।मामले का खुलासा मंगलवार को कंट्रोल रूम में करते हुए चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिवराकलां में रहने वाले एक व्यक्ति ने चौरई पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बेटी की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जब जांच शुरू की तो गांव के ही एक युवक पर परिजनों को शक हुआ। शक के आधार पर पुलिस ने हिवराकलां निवासी कथित मोनू उर्फ जयकुमार वर्मा को पकड़ा तो सारे मामले का खुलासा हो गया। दरअसल, मृतिका मानसिक रूप से बीमार रहती थी, जिसके चलते उसके परिजन उसे खेत में बने घर में रखते थे। घटना के दिन पीड़िता की मां और पिता किसी काम से गांव वाले घर में आ गए थे, जिसके चलते गांव का ही युवक मोनू उर्फ जयकुमार वर्मा ने उसे अकेला पाकर पहले उसके साथ दु़ष्कर्म किया। वहीं, जब इस दौरान पीड़िता ने उसके हाथ में काटा तो युवक ने यहां रखे लोहे की कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर वार कर दिया, जिससे उसकी हत्या कर दी। वहीं, मौके से फरार हो गया।