इंदौर (ईन्यूज एमपी)- लोकेश सोलंकी, इंदौर। विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यूं तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस को चौंका रहे हैं, लेकिन इंदौर जिले की ग्रामीण सीट राऊ पर भी कांग्रेस को गहरा जख्म मिला है। इस सीट पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी विधायक रहते हार गए हैं। इस सीट पर कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां के बारे में दावा है कि आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव में हारी है। कांग्रेस को परिणाम पर भरोसा करने का कारण नहीं मिल रहा। दूसरी ओर, भाजपा इस सीट पर सबसे बड़ी जीत की कालर में जड़े सितारों की तरह नुमाइश के लिए इस्तेमाल करने में जुट गई है। राऊ में भाजपा की जीत और कांग्रेस की हार 35 हजार 522 वोटों से हुई। 2018 में इस सीट पर हार-जीत का अंतर छह हजार वोटों से भी कम का रहा था। बीते चुनाव में भी जीतू पटवारी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में भाजपा के मधु वर्मा ही मैदान में थे। परिणाम आने से पहले ज्यादातर लोग मान रहे थे कि इस सीट पर हार-जीत का अंतर 10 हजार वोटों के भीतर ही रहेगा।