enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में बनेगी किसकी सरकार ? कुछ ही देर में ईवीएम से निकलेंगे प्रत्याशियों भविष्य के फैसले. हम आप तक पहुंचाएंगे सबसे जल्दी ठोस नतीजे...

मध्यप्रदेश में बनेगी किसकी सरकार ? कुछ ही देर में ईवीएम से निकलेंगे प्रत्याशियों भविष्य के फैसले. हम आप तक पहुंचाएंगे सबसे जल्दी ठोस नतीजे...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-प्रदेश में आज वोटों की गिनती के बाद तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच फाइट है. प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2018 की तुलना में 1.52 प्रतिशत अधिक था. मध्य प्रदेश में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका जल्द पता चल जाएगा.

बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल पुरुष मतदाताओं में से 78.21 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि कुल पात्र महिलाओं में से 76.03 प्रतिशत वोट देने पहुंचीं थीं. आंकड़ों के अनुसार, रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 90.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राज्य के पश्चिमी क्षेत्र के अलीराजपुर जिले की जोबट सीट पर सबसे कम 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था.


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतगणना की जा रही है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है। एक तरफ जहां बीजेपी क्लीन स्वीप का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी विश्वास जता रही है कि जनादेश उसके पक्ष में रहेगा। प्रदेश में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त करना होगा, जिसके लिए कम से कम 116 सीट जीतने की जरुरत है।


राज्य में पिछले 18 साल से बीजेपी की सरकार है। पिछले चुनाव की बात करें तो 2018 में कांग्रेस ने सबसे अधिक सीटें जीती थीं और अन्य दलों के सहयोग से सरकार बनाई थी। लेकिन करीब दो साल बाद बीजेपी ने अन्य विधायकों का सहयोग हासिल कर अपनी सरकार बना ली। इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा सपा, बसपा, आप सहित कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। ज़ाहिर तौर पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रचंड बहुमत के साथ बंपर जीत का दावा कर रहे हैं और आज इन दावों की सच्चाई सामने आ जाएगी। इसी के साथ ये तस्वीर भी साफ हो जाएगी कि इस बार जनता ने अपने लिए किसे चुना है। मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस आती है तो कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे, ये स्पष्ट है। लेकिन बीजेपी ने इस बार किसी को सीएम फेस घोषित नहीं किया है इसलिए उसके जीतने की स्थिति में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये सवाल अगले कुछ दिनों तक बरकरार रहेगा।


मध्यप्रदेश में चुनावी नतीजों को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव कॉन्फिडेंट
- अश्विनी वैष्णव का दावा मध्यप्रदेश में होगी बड़ी जीत- एक्जिट पोल को लेकर बोलेवैष्णव कल जनता बताएगी क्या पोल होगा.- कांग्रेस के हॉर्स ट्रेंडिंग के आरोपों पर कहा भूल जाइये.- काउंटिंग से पहले भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश चुनाव के सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव


MP की 8 सीटों पर केंद्रीय चेहरे
- MP की 8 सीटों पर केंद्रीय मंत्री, सांसद और BJP के राष्ट्रीय महासचिव लड़ रहे चुनाव- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से लड़ रहे चुनाव- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से विधानसभा चुनाव के मैदान में हैं- केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते निवास सीट से चुनावी रण में- सांसद राकेश सिंह जबलपुर पश्चिम से लड़ रहे विधानसभा चुनाव- सांसद गणेश सिंह सतना विधानसभा सीट से लड़े रहे चुनाव- सांसद रीति पाठक सीधी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में- सांसद राव उदय प्रताप सिंह गाडरवारा विधानसभा सीट से लड़ रहे हैं चुनाव- BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 सीट से चुनावी रण में है।






Share:

Leave a Comment