enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विवाद और मारपीट मामले में भाजपा विधायक के पीए सहित छह पर केस दर्ज...

विवाद और मारपीट मामले में भाजपा विधायक के पीए सहित छह पर केस दर्ज...

मांधाता(ईन्यूज एमपी)-मांधाता विधायक के पीए सहित छह लोगों पर जिले की मूंदी थाना पुलिस ने विवाद और मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। मूंदी में भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को प्रभावित करने और नोट बांटने की बात पर विवाद हुआ था।

मामले में भाजपा की शिकायत पर एफएसटी ने कांग्रेस कार्यकर्ता के विरुद्ध आचार संहिता उल्लघंन का प्रकरण दर्ज किया था। वहीं कांग्रेस की शिकायत पर प्रकरण दर्ज नहीं किए जाने से राजनीति गरमा गई थी। इसके चलते घटना के तीस घंटे बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
कांग्रेसी कार्यकर्ता जय महोदय के साथ मारपीट
विदित हो कि मूंदी के वार्ड क्रमांक एक में विधायक नारायण पटेल के निज सचिव (पीए) राघव पांडे सहित पांच लोगों ने कांग्रेसी कार्यकर्ता जय महोदय के साथ मारपीट की थी। इस घटना में पुलिस के रवैए पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस ने भाजपा के पक्ष में काम करने के आरोप लगाए थे।

उल्टे फरियादी के खिलाफ ही मामला दर्ज
आरोप था कि मारपीट करने वालो को छोड़कर उल्टे फरियादी के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया। इसके बाद कांग्रेस संगठन और प्रत्याशी मैदान में आने पर मामले ने तूल पकड़ा।
शनिवार को गांधी भवन में मांधाता विधानसभा प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह व जिला अध्यक्ष अजय ओझा ने पत्रकार वार्ता में जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए। सोमवार को राज्यपाल को ज्ञापन देने की बात भी कही है। इस पर पुलिस के आला अधिकारी सक्रिय हो गए और शनिवार रात साढ़े नौ बजे मूंदी थाने में आरोपित राघव पांडे और अन्य पांच लोगों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बावजूद कांग्रेसी संतुष्ट नहीं हैं।

आरोप है कि शासकीय पद पर रहने के बाद राजनीतिक गतिविधियों में लिप्तता आचार संहिता का उल्लघंन है। इस मामले में भी विभागीय कार्रवाई की मांग कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह पुरनी ने की है।

Share:

Leave a Comment