enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार, 50 की पहचान नहीं...

कांग्रेस प्रत्याशी पर हमले के मामले में पांच आरोपित गिरफ्तार, 50 की पहचान नहीं...

भोपाल(ईन्यूज एमपी)बीते दिन देर रात को कांग्रेस प्रत्याशी की गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर बलवा, तोड़फोड़ और मारपीट का मामला कायम किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा में शनिवार शाम को कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति पटेल की गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तोड़फाेड़ के बाद गाड़ियों की तलाशी के दौरान उनमें से दो अवैध पिस्टल व छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इसके बाद कार मालिक पर भी मामला कायम किया गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।

इस पूरे मामले में कांग्रेस नेताओं की ओर से भी थाने में शिकायत की गई है, लेकिन शनिवार शाम हुई वारदात के मामले में पुलिस ने अपनी ओर से 5 नामजद सहित 50 से अधिक लोगों पर देर रात एफआईआर दर्ज की । पुलिस ने मामले में प्रसारित हुए वीडियो के आधार पर 5 आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। विवाद की शुरुआत कहां से हुई अब तक इसका पता नहीं चल पाया है।

सूचना के बाद रात को पुलिस फोर्स के पहुंच जाने के बाद भी मौके पर स्थिति शांत नहीं हुई। दोनों पक्षों के लाेग लाठी, डंडे लेकर आक्रोशित नजर आए। जिन्हें पुलिस समझाइश देकर शांत कराती रही। विवाद के बाद आधा दर्जन से आधिक कारों में तोड़फोड़ की गई है। विवाद के दौरान बनाए गए वीडियो में वाहनों को तोड़फोड़ करते हुए महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं, लेकिन पुलिस ने एफआइआर में उनका जिक्र नहीं किया है।


कार से दो पिस्टल, कारतूस बरामद
हमले में क्षतिग्रस्त हुई कारों की तलाशी लेने पर एक कार से दो देसी पिस्टल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके बाद पुलिस ने अलग से एफआईआर करते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला कायम किया है। पुलिस रविवार शाम तक कार के मालिक का पता नहीं लगा पाई। इतना ही नहीं तोड़फोड़ के दौरान वहां पर गढ़ाकोटा थाना पुलिस के अधिकारी और पुलिस कर्मचारी भी हाथ में पिस्टल लिए दिखाई दे रहे हैं, जो तोड़फोड़ कर रहे आरोपितों को वहां से खदेड़ रहे हैं।

Share:

Leave a Comment