भोपाल(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर मतदान का सिलसिला जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान , कमलनाथ ,दिग्विजय सिंह, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत अबतक प्रदेश के कई बड़े नेता अपने मत का उपयोग कर चुके है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में पांच बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाल दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ में 67.97 फीसदी लोगों ने वोट किया है. सतना जिले में 5 बजे तक का कुल मतदान प्रतिशत- 66.52 प्रतिशत महिला मतदाता- 68.63 प्रतिशत पुरुष मतदाता- 64.59 प्रतिशत अन्य- 37.50 प्रतिशत शाम 5 बजे तक उमरिया जिले का मतदान प्रतिशत बांधवगढ़ विधानसभा- 75.83 प्रतिशत मानपुर विधानसभा- 73.85 प्रतिशत कुल- 75 प्रतिशत मंदसौर जिले का मतदान प्रतिशत शाम 5 बजे तक- 77.69% मंदसौर- 75.20% मल्हारगढ़- 80.31% सुवासरा- 77.59% गरोठ- 77.84% टीकमगढ़ जिले में 5 बजे तक मतदान का प्रतिशत- 70 शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश में कुल मतदान प्रतिशत- 71.11 भोपाल की विधानसभाओं में हुई सबसे कम वोटिंग भोपाल मध्य- 37.4% दक्षिण पश्चिम- 40.18% उत्तर- 43% नरेला- 43.45%