भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश में मतदान शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए यह चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा। मतदाताओं ने पिछली बार कमलनाथ की 15 महीने और शिवराज की साढ़े तीन वर्ष की सरकार को देखा है। उसी आधार पर जनता अपना फैसला सुना सकती है। इस बार जहां कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी यह चुनाव अहम होगा। अनूपपुर जिले में मतदान की लंबी कतारें अनूपपुर जिले के ग्रामीण अंचल में सुबह से पुरुष और महिला मतदाताओं की लगी भीड़। मतदान करने के लिए लंबी कतारों में लगे लोग। इंदौर की जनता का लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी और पोहा प्रेम हुआ उजागर इंदौर की जनता का लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी और पोहा प्रेम हुआ उजागर इंदौर की जनता ने आज लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और इसी के साथ उनका पोहा प्रेम भी उजागर हुआ। यहां 9 बजे के पहले मतदान करने वालों को पोहा जलेबी मुफ्त दिया गया। नरोत्तम मिश्रा ने किया मतदान दतिया में चुनाव के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपना वोट डाला। मिश्रा ने राज्य में भाजपा की जीत का दावा किया। वोटिंग से पहले नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल वोटिंग से पहले नर्मदा नदी के तट पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं यहां शक्ति मांगता हूं ताकि मैं अपने जीवन में बेहतर कर सकूं, अपने लिए नहीं बल्कि अपने लिए समाज और देश के लिए, क्योंकि मां नर्मदा मध्य प्रदेश की जीवन रेखा है। कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपना वोट डाला इंदौर में भाजपा उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपना वोट डाल दिया है। मतदान बूथ संख्या 88 पर उन्होंने वोटिंग की। जीतू पटवारी ने मतदान किया, बोले- इस बार बहुमत से आ रही कांग्रेस सरकार इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी ने मतदान किया। वोटिंग के बाद जीतू ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ आ रही है, क्योंकि लोग भाजपा से परेशान हैं। शिवराज सिंह बोले- मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान करने से पहले नर्मदा घाट पर पूजा अर्चना की। सीएम ने कहा कि हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्रेम मिल रहा है। सिवनी के मतदाताओं में वोटिंग का उत्साह सिवनी में मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है। लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। पहली बार मतदान करने पहुंची आवली शर्मा ने बताया कि उन्हें मतदान करने में कोई समस्या नहीं आई। कटनी में मतदान केंद्र क्रमांक 163 पर फिर वोटिंग शुरू कटनी में मतदान केंद्र क्रमांक 163 गुलाब चंद स्कूल में 1 घण्टे बाद मतदान शुरू हो गया है। ईवीएम में खराबी के कारण मतदान रोका गया था। बदलाव के लिए वोट करे जनताः सतीश सिकरवार ग्वालियर में कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिकरवार ने कहा कि एमपी में लोगों को दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है। भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब बदलाव के लिए वोट करना चाहिए। कमलनाथ ने डाला वोट, बोले- लोग केवल सच्चाई का साथ देंगे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और छिंदवाड़ा से पार्टी के उम्मीदवार कमलनाथ ने मतदान केंद्र जाकर अपना वोट डाल दिया है। कमलनाथ ने कहा कि लोग केवल सच्चाई का साथ देंगे। पहली बार मतदान करने आए वोटरों में उत्साह मध्य प्रदेश चुनाव में पहली बार मतदान करने आई चाहत सिंघल ने कहा कि यह मेरा पहला वोट है। उन्होंने बताया कि वो इतनी उत्साहित थीं कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शुरू था, लेकिन वो सुबह 6 बजे ही वोट करने के लिए पहुंच गई थीं। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ का बीजेपी पर निशाना मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मतदान से पहले कहा, सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी।जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी। भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी। बुजुर्गों के लिए पोलिंग बूथ पर व्यवस्था खुश बुजुर्ग वोटर मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे 95 वर्षीय मतदाता राम मूर्ति गोयल ने कहा कि वह चाहता हैं कि हर भारतीय अपना कर्तव्य निभाए और वोट डाले। चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अच्छी व्यवस्था की है। BJP ने प्रदेश की सेवा हम सरकार बनाएंगे- कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने मतदान से पहले इंदौर में अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। पूजा के बाद उन्होंने कहा, मतदाता मतदान आवश्य करें। भाजपा ने जिस प्रकार प्रदेश की सेवा की है। हम सरकार बनाएंगे और हमने मध्य प्रदेश में जैसे पहले विकास किया वैसे हम विकास करेंगे। हम लगभग 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का पांचवी बार सत्ता में आने का दावा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने पांचवी बार बीजेपी के सत्ता में आने का दावा किया। उन्होंने कहा, मैं मध्य प्रदेश के सभी लोगों से 100% मतदान के लक्ष्य को छूने का आग्रह करता हूं। मेरा अनुरोध है कि वे विकास के लिए मिलकर वोट करें। हम आएंगे पूर्ण बहुमत के साथ पांचवीं बार सत्ता में आएंगे। भोपाल में वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता मध्य प्रदेश के भोपाल में मतदान शुरू होने के बाद वोट डालने के लिए लोग मतदान केंद्रों के बाहर लाइन में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। ग्वालियर में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची बुजुर्ग महिला ग्वालियर में मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची एक बुजुर्ग महिला ने मतदान के बाद अपनी स्याही लगी उंगली से मतदान का प्रतिचिन्ह दिखाया। मध्य प्रदेश की जनता से पीएम मोदी की अपील आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं: PM मोदी CM शिवराज के भाई ने कहा, 'बीजेपी बहुमत के साथ बनाएगी सरकार" सीएम शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र चौहान ने कहा "सभी तैयारियां हो चुकी हैं। हम सभी वोट डालने के लिए तैयार हैं। बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।" चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा मतदताओं से की अपील मध्य प्रदेश चुनाव 2023 के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "मैं सभी मतदाताओं से राज्य के विकास के लिए भाजपा को वोट देने का अनुरोध करता हूं।" मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए। 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। मध्य प्रदेश के शहडोल में मतदान के लिए पहुंचने लगे मतदाता। मध्य प्रदेश के शहडोल में मतदान के लिए पहुंचने लगे मतदाता। मतदान से पहले पोलिंग बूथ में मॉक पोल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले भोपाल के एक पोलिंग बूथ में मॉक पोल की जा रही है।