विंध्य(ईन्यूज एमपी)-मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर कल यानी की 17 नवंबर को मतदान सुबह 7:00 से जारी रहेगा, इसी कड़ी में विंध्य क्षेत्र की विधानसभा जिलेवार सीटो के बारे में बताने जा रहे है। 👉रीवा जिले में कुल विधानसभा क्षेत्र 8 हैं रीवा मंनगवा मऊगंज देवतालाब त्योंथर सेमरिया सिरमौर तथा गुढ शामिल है । इनमें उम्मीदवारों की संख्या 116 है। जिले में कुल मतदान केंद्र 2014 है इनमें से 446 संवेदनशील है ।जिले में 124 पिंक बूथ तथा 321 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रीवा व मऊगंज जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 18 लाख 35 हजार 130 है। इनमें पुरुष मतदाता 9 लाख 58545 तथा महिला मतदाता 876560 है थर्ड जेंडर के मतदाता 25 है। यंहा की सीटें रीवा और देवतलाव सीट रोचक रहने वाली हैं ...कारण कि रीवा से जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल और देवतलाव से विधानसभा अध्यक्ष ग्रीस गौतम कंडीडेट हैं । 👉सीधी जिले की चारों विधानसभा सीट सीधी, चुरहट, सिहावल व धौहानी को मिलाकर कुल 56 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं। विधानसभा निर्वाचन के लिए सीधी जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में 1207 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 10 लाख 23 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिले में कुल 5 लाख 30 हजार 899 पुरूष मतदाता, 4 लाख 92 हजार 437 महिला मतदाता तथा 13 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। यंहा देखा जाये तो चुरहट , सीधी और सिहाबल तीनों सीट रोचक रहने वाली है ....कारण कि .... 👉सिंगरौली जिले में तीन विधानसभा सीटे हैं जंहा कुल 815 मतदान केन्द्रों पर7 लाख 8 हजार 271 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । यंहा की तीन मे से सिंगरौली मुख्यालय की सीट रोचक रहने वाली है । 👉सतना जिले में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं जंहा पर कुल 1950 मतदान केन्द्र हैं । यंहा पर 16 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें । यंहा पर सतना , मैहर और अमरपाटन सीट का चुनाव रोचक रहेगा । 👉शहडोल जिले के तीनों विधानसभा जैतपुर, ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर में कुल मतदाता 7 लाख 81हजार 4 है, जिसमें पुरूष 3 लाख 97हजार 908 एवं महिला मतदाता 3लाख 83हजार 087 एवं 9 मतदाता शामिल है। जिले में कुल 966 मतदान केंद्र बनाए गए है । 👉उमरिया जिले में दो विधानसभा सीट हैं एक बांधवगढ़ तो दूसरा मानपुर सबसे हाईप्रोफाइल सुट है । यंहा से मंत्री मीना सिंह चुनाव मैदान में हैं । 👉अनूपपुर जिले में तीन सीट हैं .... कोतमा , अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ जंहा पर कुल 699 मतदान केन्द्र हैं .. यंहा पर मंत्री विशाहूलाल सिंह का चुनाव रोचक रहेगा ।