जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- पटाखा फोड़ने के विवाद पर सोमवार रात दो युवकों ने दंपती पर तलवार से हमला कर दिया। मामले की रिपोर्ट रांझी थाने में दर्ज कराई गई है। रांझी पुलिस के अनुसार रांझी के बापू नगर इलाके में रहने वाले राजेश सोनकर और उनकी पत्नी सोमवार रात घर पर थे। इस दौरान वहां शुभम सोनकर और रघुवीर सोनकर पहुंचे और पटाखा फोड़ने लगे। दंपती ने पटाखे दूर फोड़ने के लिए कहा। इससे शुभम और रघुवीर नाराज हो गए और दंपती से अभद्रता कर मारपीट की और तलवार से वार करने कर दिया। दंपती जान बचाकर घर के भीतर गए और लाठी निकाली, जिससे दोनों ने खुद को बचाया। रांझी पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोमवार रात जुआ फड़ों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान रांझी पुलिस ने नितिन चक्रवर्ती, नवीन पाल, दीपक चौबे, वीरेन्द्र केशरवानी, अशोक चक्रवर्ती, नरेश झारिया, अजीत कश्यप, अरूण कश्यप, पंकज कोरी, राहुल रैकवार, रोहित रैकवार, वीरेन्द कश्यप, मंगल बेन, अमन बेन, बंसत उर्फ गब्बर बेन, चतुर्भुज बेन, दीपक चौरसिया, विपिन लोधी को, लार्डगंज पुलिस ने अनिल पटेल उर्फ भूत, मोहम्मद अनीश, गढ़ा पुलिस ने स्वप्निल बर्मन, सागर बर्मन, जयप्रकाश तिवारी, जुगल बर्मन, संदीप जैन, उत्कर्ष कोरी को पकड़ा, वहीं नानू जैन व अभय जैन भाग निकले। इधर ओमती पुलिस ने संदीप ठाकुर, सुधीर लोधी, शनि चौधरी को पकड़ा। आरोपितों के कब्जे से 28 हजार 160 रुपये और ताश के पत्ते जब्त किए। आरोपितों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ओमती थाना अंतर्गत बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध में फरार नया मोहल्ला निवासी मोहम्मद शहबाज और अकील और ओमती में ही दर्ज धमकी देने, अवैध वसूली के मामले में फरार द्वारका नगर निवासी सोनिया केसवानी पर ढ़ाई-ढाई हजार रुपये के इनाम की घोषणा एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने मंगलवार को की। वहीं पाटन में दर्ज हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में फरार ग्राम सकरा निवासी अनुराज यादव पर सात हजार रुपये की घोषित राशि को दस हजार रुपये किया है।