जबलपुर (ईन्यूज एमपी)-ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में हादसा हो गया। बारूद फीलिंग क्षेत्र में एक मजदूर के हाथ जल गए हैं। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में आज सुबह करीब 11:30 बजे बारूद भरने के दौरान हादसे में एक कर्मी के दोनों हाथ जल गए। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए निर्माणी अस्पताल ले जाया गया है। बाद में वर्कर को एंबुलेंस से स्थानीय महाकौशल अस्पताल ले जाया गया है जहां बर्न यूनिट में उसे रखा गया। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया में बारूद भरने के दौरान हादसे में एक कर्मी के दोनों हाथ जल गए। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए निर्माणी अस्पताल ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खमरिया के S9 क्षेत्र की बिल्डिंग नंबर 129 में बारूद भरने के दौरान डीबी वर्कर रवि पवार चपेट में आ गया और उसके हाथ जल गए। उसे उपचार के लिए तत्काल निर्माणी के अस्पताल ले जाया गया है रांची निवासी 35 वर्षीय रवि पवार की हालत स्थिर बताई जाती है। खमरिया के S9 क्षेत्र की बिल्डिंग नंबर 129 में बारूद भरने के दौरान डीबी वर्कर रवि पवार चपेट में आ गया और उसके हाथ जल गए। उसे उपचार के लिए तत्काल निर्माणी के अस्पताल ले जाया गया है। रांझी महत्वपूर्ण क्षेत्र है S9 निवासी 35 वर्षीय रवि पवार की हालत स्थिर बताई जाती है। हादसे की सूचना के तत्काल बाद फैक्ट्री प्रबंधन से जुड़े शीर्ष अधिकारी मौके पर पहुंच गएऔर उन्होंने बिल्डिंग नंबर 129 का जायजा लिया। एक अधिकारी ने चर्चा करते हुए बताया कि घटना के कर्म की जांच के बाद ही मुख्य वजह सामने आ सकेगी।