राजगढ़(ईन्यूज एमपी)- गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ रही पूर्व विधायक ममता मीना, उनके पति, पुत्र व देवर और भाई सहित 12 लोगों के खिलाफ राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में एफआइआर दर्ज की है। शिकायत के बाद पुलिस ने 12 पर मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी पहलवान सिंह ने सुठालिया थाने में उपस्थित होकर शिकायत की थी कि वह और भीमा सोलंकी, लखन मीना और सुरेंद्र मीना चार पहिया गाड़ी से चाचौड़ा विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी प्रियंका मीना का उकावद-मधुसूदनगढ़ से प्रचार-प्रसार कर वापस लौट रहे थे। इस दौरान पारसना के आगे उनकी कार को एक चार पहिया वाहन ने ओवरटेक किया और ग्राम लालपुरिया गांव के मोड़ पर रोक लिया। कुछ समय बाद ममता मीना और रघुवीर सिंह मीना कुछ लोगों के साथ आ गए और हमसे कहा कि तुम प्रियंका का प्रचार क्यों कर रहे हो। जिसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आप पार्टी की प्रत्याशी और पूर्व विधायक ममता मीना, पूर्व आईपीएस रघुवीर सिंह मीना, पुत्र आकाश मीना निवासी अजगरी जिला गुना, मनोज बीनागांव, रामू निवासी अजगरी, भारतसिंह अजगरी, रामू शर्मा लाखोरी, नेमी मीना पटोंदी, समंदरसिंह, भाई श्याम मीना बडोदिया, जीतू मीना गादेर व पप्पू मीना दीतलवाड़ा के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इधर, एक अन्य मामले में प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी ने दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। पांच नवंबर को राजगढ़ स्थित आइटीआइ में डयूटी लगने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण रखा गया था। जहां ब्यावरा कृषि उपज मंडी के सउनि दौलतराम को ट्रेनिंग में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे। मोबाइल पर सूचना देने के बाद वह दूसरे सत्र में दोपहर तीन बजे पहुंचे। निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ वहां पहुंचे थे। जहां सीईओ को वह प्रशिक्षण कक्ष के बाहर पाए गए और सीईओ से अनुचित व्यवहार किया। ऐसे में यादव को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा नरसिंहगढ़ ब्लाक के भीलखेड़ी गांव में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक मनोज कुमार सिसोदिया को भी निलंबित कर दिया है।