जबलपुर( ईन्यूज एमपी)-चुनाव में जनता को रिझाने और प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रत्याशी जमकर पैसा खर्च कर रहे हैं। रविवार को जबलपुर की चार विधानसभा सीटों पूर्व, कैंट, पश्चिम एवं सिहोरा के प्रत्याशियों से चुनावी खर्च का ब्यौरा मांगा गया। चुनावी खर्च की जानकारी लेकर इनके एजेंट पहुंचे और उन्होंने अपने रजिस्टर से शेडो रजिस्टर में दर्ज उम्मीदवारों के चुनाव खर्चे का मिलान कराया तो वह अलग निकला। राशि का मिलान न होने पर पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भनोत समेत नौ लोगों को नोटिस जारी किया गया। इनके अलावा पूर्व विधानसभा से अंचल सोनकर, लखन घनघोरिया, बालकिशन चौधरी, गजेन्द्र सोनकर और कैंट विधानसभा से अभिषेक चिंटू चौकसे एवं इंजीनियर राजेश कुमार सिंह तथा सिहोरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एकता ठाकुर को नोटिस जारी किया गया। विधानसभा का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय लेखे परीक्षण के लिए रविवार को चार विधानसभा से 37 में से 30 उम्मीदवारों ने अपने चुनाव अभियान पर अब तक खर्च राशि का ब्यौरा दिया। इन्होंने यह जानकारी सहायक व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत की। इन उम्मीदवारों के लिए प्रथम चरण के निर्वाचन व्यय लेखे के परीक्षण के लिए रविवार तक का समय था। इनमें जबलपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे सभी छह उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार पर अभी तक के खर्च का ब्यौरा देने वालों में अंचल सोनकर ने अभी तक चुनावी प्रचार में अभी तक 2 लाख 26 हजार 976 रुपये खर्च किए हैं तो वहीं लखन घनघोरिया ने 2 लाख 30 हजार 642 रुपये 80 पैसे, गजेंद्र सोनकर ने 51 हजार 277 रुपये खर्च किए हैं। राकेश सिंह ने खर्च किए 7 लाख 3 हजार कैंट विधानसभा से 15 में से 12 प्रत्याशियों ने अपने खर्च की जानकारी दी। इनमें अभिषेक चिंटू चौकसे द्वारा 85 हजार 599 रुपये, अशोक रोहाणी द्वारा 3 लाख 82 हजार 351 रुपये खर्च किए। वहीं इस विधानसभा से तीन उम्मीदवारों ने व्यय लेखा परीक्षण नहीं किया। पश्चिम विधानसभा से दस में से सात उम्मीदवारों ने व्यय लेखा दिया। इनमें तरुण भनोत ने 1 लाख 78 हजार 201 रुपये, राकेश सिंह ने 7 लाख 3 हजार 836 रुपये। ज जबलपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तीन उम्मीदवार दिनेश कुमार कुशवाहा, गीता पाठक एवं सचिन गुप्ता निर्वाचन व्यय लेखा नहीं दिया। सिहोरा से छह उम्मीदवारों में से पांच ने चुनाव खर्च की जानकारी दी। इनमें एकता ठाकुर ने 7 लाख 66 हजार 944 रुपये खर्च किए तो वहीं सुभाष सिंह मरकाम ने 5 लाख 7 हजार 770 रुपये और संतोष बरकड़े ने 6 लाख 200 रुपये खर्च किए। डा. संजीव बरकड़े ने खर्च की जानकारी नहीं दी। इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देने पर 13 को नोटिस विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों को बिना इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन प्रसारित करने जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मनीटरिंग कमेटी ने नोटिस जारी करने रिटर्निंग अधिकारियों से अनुशंसा की। इनमें पाटन के दो, बरगी का एक, पूर्व के दो, उत्तर के दो, कैंट के दो, पश्चिम के दो एवं पनागर के दो उम्मीदवार शामिल हैं।