enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश चुनावी प्रशिक्षण में गैरहाजिरी पर शिक्षक को नोटिस,उटपटांग जवाब देने पर कलेक्टर ने किया सस्पेंड

चुनावी प्रशिक्षण में गैरहाजिरी पर शिक्षक को नोटिस,उटपटांग जवाब देने पर कलेक्टर ने किया सस्पेंड

सतना(ईन्यूज एमपी)-निर्वाचन कार्य के प्रशिक्षण में गैरहाजिरी पर एक शिक्षक को नोटिस मिला तो उसने जवाब में ऐसा कुछ लिखा कि अफसर भी हैरान रह गए। उसके हास्यास्पद जवाब और उसकी अजीबो गरीब शर्त सामने आने के बाद कलेक्टर ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अमरपाटन ब्लॉक की माध्यमिक शाला महुडर के माध्यमिक शिक्षक अखिलेश कुमार तिवारी ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में हैरान करने वाली ऐसी अजीबो गरीब बातें लिखीं जो न केवल हास्यास्पद हैं बल्कि उसके मानसिक स्तर की तरफ भी इशारा करती हैं। शिक्षक के जवाब ने उसे सस्पेंड भी करा दिया है।

शिक्षक ने क्या लिखा जवाब में-

मेरी पूरी उम्र बिना बीबी के बीत रही है, मेरी पूरी रात बाधित है। पहले मेरी शादी करवाइए, दहेज 35 लाख रुपए लूंगा, कैश - एकाउंट पेमेंट व रीवा में सिंगरौली टॉवर या समदरिया में एक फ्लैट का लोन करवाइए। नौकरी लगने के बाद मेरा एक हाथ तोड़ दिया गया है, बैक बोन भी काम नहीं करती है। तोड़ी गई है। स्कूल में मेरा अन्य हस्ताक्षर जैसे बच्चों की अंकसूची में कक्षाध्यापक की जगह किसी दूसरे शिक्षक से हस्ताक्षर करवा लिया जाता है, मेरे हस्ताक्षर का कोई महत्व नहीं है स्कूल में संविलियन का आदेश हो गया है लेकिन अभी तक कोई एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। मेरा सारा भौतिक सुख का सामान एक रिटायर शासकीय इंजीनियर जब्त कर लिए हैं रीवा में और नहीं दे रहे हैं। क्या करूं ? अशब्द व निःशब्द हूं,बाकी आप खुद ज्ञान के सागर हैं।

अपनी दी हुई नोटिस का जब यह जवाब कलेक्टर के सामने

आया तो वे अवाक रह गए। कलेक्टर ने इस जवाब को

निर्वाचन कार्य मे लापरवाही, स्वेच्छाचारिता, और सेवा नियमो

का उल्लंघन मानते हुए शिक्षक अखिलेश कुमार को निलंबित

कर दिया।

दरअसल, अमरपाटन विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महुडर के माध्यमिक शिक्षक अखिलेश कुमार तिवारी की ड्यूटी निर्वाचन कार्य मे पीठासीन अधिकारी / मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के रूप में रामपुर क्षेत्र में लगाई गई थी। इसके लिए 16-17 अक्टूबर को रामपुर में प्रशिक्षण था। शिक्षक अखिलेश ट्रेनिंग में उपस्थित नहीं हुआ। जब इसकी शिकायत कलेक्टर तक पहुंची तो उन्होंने 25 अक्टूबर को अखिलेश कुमार को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब कर लिया। शिक्षक अखिलेश ने नोटिस का जवाब भी उटपटांग इबारत के साथ दे दिया। जवाब मिलने और पढ़ने के बाद सतना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिक्षक को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मझगवां में अटैच किया गया है।

Share:

Leave a Comment