enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश त्यौहारों में कही बढ़ तो नहीं गया आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

त्यौहारों में कही बढ़ तो नहीं गया आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)-कल ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली थी जिसके बाद आज 3 नवंबर को तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे और बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय कर दिया है।

कल वैश्विक बाजारों में क्रूड ऑयल 0.13 डॉलर प्रति बैरल गिरकर 82.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। आपतो बता दें कि कच्चे तेल को रिफाइन करने के बाद पेट्रोल-डीजल निकाला जाता है। हालांकि, आज भी गाड़ीचालकों को राहत की खबर है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर हैं।

ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए की आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है।

इन शहरों में बदली तेल की कीमत
गुड रिटर्न के मुताबिक 3 नवंबर को तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.77 रुपये और डीजल 94.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.11 रुपये और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

अन्य शहरों में स्थिर रही कीमत
नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Share:

Leave a Comment