नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी)- कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन, गुरुवार 2 नवंबर को शेयर बाजार ने निवेशकों के चहरे खिला दिए। आज सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक शुरुआती कारोबार में 593.8 अंक के उछाल के साथ 64,185.13 और निफ्टी 179.3 अंक की तेजी के साथ 19,168.45 ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी की बात करें तो बैंक निफ्टी 428 अंक चढ़कर 43,129 पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिड कैप 351 अंक की तेजी के साथ 31,487 और BSE स्मॉल कैप 310 अंक चढ़कर 37,193 पर ट्रेड कर रहा है। अभी तक के सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक अभी तक के टॉप गेनर रहे। वहीं सिर्फ टाटा स्टील टॉप लूजर रहा। निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, एसबीआई, हिंडाल्को, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, सिप्ला, नेस्ले, एचयूएल, टाटा स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे। एशियाई बाजार भी हरे निशान पर अन्य बाजारों में एशियाई बाजार सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। वहीं कल यानी बुधवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए। क्रूड की कीमतों में उछाल वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.99 प्रतिशत उछलकर 85.47 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,816.91 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 83.19 पर पहुंच गया। आपको बता दें कि कल रुपया रिकॉर्ड लो यानी 83.28 पर बंद हुआ था