ग्वालियर (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए मजबूत रणनीति बनाने को तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों से दो टूक कह दिया है कि बगावती नेताओं को पहले समझाओ और नहीं मानें तो ऐसे फूफाओं को छोड़कर आगे बढ़ जाओ। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन सरकार ने प्रदेश में बहुत काम किए हैं, हितग्राही की आंख में आंख डालकर बात करो। बाकी सब भूल जाओ, जनता हमारा इंतजार कर रही है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए यह भी कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होने पर गौरवांवित महसूस करें। ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित होटल रेडीसन में ग्वालियर-चंबल संभाग की डेढ़ घंटे से ज्यादा चली बैठक में शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा के सदस्य हैं। चुनाव मिलजुलकर लड़े और इस बात पर विचार करें कि हमारे परिवार के कुछ सदस्य हमें छोड़कर क्यों गए हैं। बैठक में प्रदेश के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा सहित अंचल के प्रमुख नेता मौजूद थे। जिलाध्यक्षों से पूछा- कितनी सीटें आ रही हैं अमित शाह ने ग्वालियर चंबल संभाग के सभी आठ जिलों के अध्यक्षों से एक-एक करके पूछा कि चुनाव में कितनी सीटें आ सकती हैं। उन्होंने वार्ड के भ्रमण से लेकर भाजपा का स्टीकर लगाने का होमवर्क कार्यकर्ताओं को दिया। शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव साधारण चुनाव नहीं है। इस चुनाव से प्रदेश के विकास की दिशा के साथ भविष्य तय होना है, इसलिए हम सब को यह चुनाव मिलजुलकर व भाईचारे के साथ लड़ना है और जीतने के लिए हमें अच्छा करना होगा। कार्यकर्ताओं को बूथ व मतदान के बारीक से बारीक जानकारी देते हुए शाह कहा कि बूथ प्रभारी, पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी है। हर मतदाता से उसका करीबी और परिवार जैसा रिश्ता होना चाहिए ताकि मतदान के दिन हम उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित कर सकें।