enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पदक पाने एमपी के 434 खिलाड़ियों का दल बहा रहा पसीना.....

पदक पाने एमपी के 434 खिलाड़ियों का दल बहा रहा पसीना.....

जबलपुर( ईन्यूज एमपी) -गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में मप्र के खिलाड़ियों का पदक विजेता प्रदर्शन आरंभ हो चुका है। इस बार प्रदेश के 434 खिलाड़ियों का दल विभिन्न खेल विधाओं में अपना शानदार प्रदर्शन करने जमकर पसीना बहा रहे हैं। खेलों की औपचारिक शुरुआत बुधवार को हुई। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वैसे अनेक इवेंट पहले ही आरंभ हो गए थे। बैडमिंटन में रजत पदक से मप्र का खाता खुल चुका है। प्रदेश के करीब 100 अधिकारी व सपोर्ट स्टाफ भी टीम के साथ गया हुआ है।

पहला पदक बैडमिंटन से
मप्र ओलंपिक संघ के सचिव व दल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मप्र को पहला पदक समीर वर्मा ने पुरुष एकल वर्ग में दिलाया है। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। एकल वर्ग के फाइनल में समीर वर्मा को तेलंगाना के खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

10 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय खेलों में इवेंट के हिसाब से मप्र के खिलाड़ी गोवा पहुंच रहे हैं। अभी बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, मलखंब, बास्केटबाल, वेटलिफिटंग, मार्डन पेंटाथलान और पेंचाक-सेलाट के इवेंट जारी हैं, इसलिए इसमें पात्रता प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। साथ ही तलवारबाजी दल भी अपनी विशेष तैयारी के साथ पदक विजेता प्रदर्शन करने गोवा में हैं। तैराकी दल जबलपुर से गत दिवस रवाना हुआ।

रोइंग की दो टीमों का शिविर जारी
रोइंग व कयाकिंग-केनोइंग वाटर खेलों के खिलाड़ी स्पर्धा की तैयारी को लेकर 14 अक्टूबर को ही गोवा पहुंच गए थे और इन खेलों का प्रशिक्षण शिविर लगातार जारी है। शिविर में मप्र की महिला व पुरुष वर्ग में दो टीमें भाग ले रहीं हैं।

36वें राष्ट्रीय खेलों में सातवें स्थान पर थी मप्र टीम
पिछले 36वें राष्ट्रीय खेलों में मप्र टीम को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा था, तब यह खेल केरल में हुए थे। लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि टीम शीर्ष पांच में रहेगी।

मार्डन पेंटाथलान में 16 खिलाड़ी, जबलपुर से पांच शामिल
जबलपुर के चंद्रशेखर अवस्थी कोच बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मार्डन पेंटाथलान की 16 सदस्यीय टीम राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रही है। जिसमें जबलपुर से रमा सोनकर, खेम सिंह पटेल, नेहा यादव, रामनी पटेल, कृति पटेल शामिल हैं। पेंटाथलान की स्पर्धा गुरुवार से आरंभ होकर 29 अक्टूबर तक चलेगी। सुनील भारती डिप्टी चीफ बनाए गए हैं।

Share:

Leave a Comment