रीवा (ईन्यूज एमपी)-रीवा जिले में चुनावी चेकिंग के दौरान स्थैतिक निगरानी टीम को बड़ी सफलता मिली है। बताया गया कि रीवा-सीधी के मध्य बनी मोहनिया टनल के पास चेकिंग पॉइंट बनाया गया है। जहां निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जांच दल को संदिग्ध वाहन दिखा। जांच में 3 लाख रुपए बरामद हुए है। चालक ने पूछताछ में राशि की सही जानकारी नहीं दी। ऐसे में राशि को जब्तकर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विकास कपीस ने बताया कि 25 अक्टूबर की सुबह 11 बजे बदवार में संचालित स्थैतिक निगरानी टीम ने वाहन क्रमांक एमपी 53 सीए 8417 को चेक किया। तभी एक बैग से 500-500 की तीन गड्डी कुल 3 लाख रुपए की रकम निकली। ऐसे में जांच टीम ने चालक निलेश जायसवाल पुत्र हीरालाल 34 वर्ष निवासी ग्राम पौड़ी थाना चुरहट जिला सीधी से पूछताछ की। स्थैतिक निगरानी टीम ने कहा कि चालक द्वारा रुपयों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। काफी प्रयास के बाद भी चालक ने कहां से रुपए लाए, कहां ले जा रहे थे, आदि जानकारी पूछताछ के बाद भी नहीं बताई है। रकम के संबंध कोई दस्तावेज या रिकॉर्ड नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के चलते ₹3 लाख नगद जब्तकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।