enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश करुणा भवन में कल होगी भारी भीड़, नामांकन भरेगे रीति, विश्वामित्र, अजय, कमलेश्वर, कमलेश और ज्ञान....

करुणा भवन में कल होगी भारी भीड़, नामांकन भरेगे रीति, विश्वामित्र, अजय, कमलेश्वर, कमलेश और ज्ञान....

सीधी (ईन्यूज एमपी) - सीधी के करुणा भवन में कल भारी भीड़ और नेताओं का जमावड़ा होने जा रहा है कारण की भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा से जहां सीधी विधानसभा की प्रत्याशी रीति पाठक एवं सिहावल से प्रत्याशी बनाए गए विश्वामित्र पाठक अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल कमलेश्वर पटेल , ज्ञान सिंह चौहन और कमलेश सिंह सहित चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के साथ अपना अपना नामांकन पत्र कलेक्ट कार्यालय में जमा करेंगे।

जी ...हाँ... बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष चुरहट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल कल 26 अक्टूबर को सीधी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। अजय सिंह अपने निज निवास शिवराजपुर सांडा से चलकर स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह के समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद वे चुरहट में कुलदेवी झदवा माता जी के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। अजयसिंह 11:00 बजे बिना किसी तामझाम के साधारण तरीके से जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेगे।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे अपने चुनावी अभियान में हनुमानगढ़ और झाला में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसी तारतम्य में सिहावल से कमलेश्वर पटेल , सीधी से ज्ञान सिंह चौहान एवं धौहनी से कांग्रेस की प्रत्याशी कमलेश सिंह अपना नामांकन दाखिल करेंगकरेंगी।

वहीं दूसरी ओर भाजपा से सीधी विधानसभा की प्रत्याशी एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद रीती पाठक और सिहावल विधानसभा के प्रत्याशी और पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक 26 अक्टूबर को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना विधानसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।
नामांकन दाखिल करने के पूर्व सीधी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं एकत्रीकरण स्थानीय पूजा पार्क में प्रातः 11 बजे और सिहावल विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं एकत्रीकरण सम्राट चौक सीधी के पास, पार्किंग में आयोजित किया जाएगा, जिसमें सिहावल और सीधी विधानसभा के बूथ स्तर तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहकर भाजपा प्रत्याशियों की हौसला अफजाई करेंगे।

Share:

Leave a Comment