बालाघाट(ईन्यूज एमपी) -कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में नए सत्र का पर्यटन शुरू होते ही प्रसिद्ध हस्तियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। नए सत्र में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सैर के लिए बालाघाट-मंडला के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। वह आज बुधवार को कान्हा में सफरी करेंगे। हालांकि, सचिन के इस दौरे को लेकर कान्हा प्रबंधन द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। सुरक्षा कारणों के कारण उनके दौरे को गोपनीय रखा गया है।सचिन संभवतः 25 व 26 अक्टूबर को कान्हा में सफारी करेंगे। फिलहाल, वह कान्हा के बालाघाट क्षेत्र में आने वाले मुक्की रेंज में रुके हैं। सचिन के दौरे की कान्हा प्रबंधन को जानकारी नहीं थी। अचानक उनके कान्हा आने के बाद उनके रुकने की व्यवस्था की गई। सचिन तेंदुलकर कान्हा अपने परिवार के साथ आए हैं। जानकारी के अनुसार, कान्हा में पिछले कुछ दिनों से मादा बाघ 'डीजे' और 'महावीर' तथा उनके शावकों के दीदार हो रहे हैं। बताया गया कि सुबह-शाम की सफारी में पर्यटकों को चार-पांच बाघों के दीदार हो रहे हैं। ऐसे में सचिन तेंदुलकर को भी सफारी में बाघों को करीब से देखने का मौका मिल सकता है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर मंगलवार शाम रायपुर एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए कान्हा उद्यान पहुंचे। रायपुर से बालाघाट मार्ग पर छत्तीसगढ़ के गंडई में सचिन एक होटल में भी रुके, जहां प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाईं। उनके कान्हा पहुंचने के दौरान बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे। कान्हा के मुक्की रेंज में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।