enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में चुनाव की वजह से अर्द्धवार्षिक परीक्षा आगे बढ़ाने की तैयारी

मध्य प्रदेश में चुनाव की वजह से अर्द्धवार्षिक परीक्षा आगे बढ़ाने की तैयारी

इंदौर- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की वजह से राज्य शिक्षा केंद्र ने नवंबर में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा को आगे बढ़ाया जा सकता है। सोमवार को केंद्र के अधिकारियों की बैठक में परीक्षा स्थगित करने पर सहमति बनी। मगर इसके पीछे दूसरी बड़ी वजह यह है कि परीक्षा से पहले पेपर प्रकाशित करना होता है। उसके लिए जिला स्तर पर टेंडर जारी किए जाते है।


आचार संहिता होने के कारण टेंडर निकाला संभव नहीं था। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा को लेकर अगली तारीख तय नहीं हुई। वैसे जल्द ही आदेश निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह बैठक बुलाई गई है। उसके बाद परीक्षा को लेकर टाइम टेबल निकाला जाएगा। हालांकि परीक्षा दूसरे सप्ताह में करवाने पर जोर दिया है। तब तक आचार संहिता भी खत्म हो जाएगी।

6 से 18 नवंबर के बीच चौथी से आठवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा होना थी। केंद्र की बड़ी लापरवाही भी सामने आई, जिसमें मतदान वाले दिन विद्यार्थियों की परीक्षा रखी ली। इसे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जमकर फटकार लगाई। अब दिवाली और चुनाव होने के चलते केंद्र को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार को इस संबंध में आदेश आने की उम्मीद है। वैसे सोमवार रात को इंदौर जिला परियोजना समन्वयकों व स्कूल प्राचार्यों को वाट्सअप पर परीक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई।


सूत्रों के मुताबिक केंद्र को दूसरी मर्तबा परीक्षा बढ़ाने की नौबात आई है। पहले अक्टूबर में परीक्षा करवाई जाना थी, लेकिन सितंबर तक पेपर प्रकाशित नहीं हुए। इसके बाद नवंबर में परीक्षा करवा चाहा। मगर विधानसभा चुनाव और पेपर प्रकाशन के लिए टेंडर नहीं हो पाए।

मतगणना के बाद खत्म होगी आचार संहिता
राज्य आदर्श शिक्षक मंच के अध्यक्ष भगवती प्रसाद पंडित का कहना है कि दिसंबर दूसरे सप्ताह बाद परीक्षा रखने की मांग की है, क्योंकि मतगणना के बाद आचार संहिता खत्म होगी। उसके बाद परीक्षा करवाना आसान होगा। जिला परियोजना समन्वयक शांता भार्गव का कहना है कि परीक्षा आगे बढ़ाने का आदेश आना बाकी है। इस संबंध में मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे

Share:

Leave a Comment