enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषित की अपनी टीम, 6 अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने घोषित की अपनी टीम, 6 अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए

इंदौर( ईन्यूज एमपी) -हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के 22 नवंबर को होने वाले वार्षिक चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने चुनाव संपन्न कराने के लिए अपनी टीम की नियुक्ति कर दी है। उन्होंने 6 अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए हैं। ये हैं राघवेन्द्रसिंह बैस, मनीष सांखला, निशित विशर्ड, लोकेश मेहता, अजय मिश्रा और सुदर्शन जोशी। इसी तरह सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में सतानंद चौबे, विभोर खंडेलवाल, अपूर्व जैन, आसिफ अहमद खान, श्रद्धा सिंह परिहार, विभा भारुका और तनुज दीक्षित को नियुक्त किया गया है।


26 अक्टूबर को सुनी जाएगी मतदाता सूची की आपत्तियों की सुनवाई

एडवोकेट द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच मतदाता सूची से संबंधित आपत्तियों की सुनवाई की जाएगी। 31 अक्टूबर 2023 को शाम पांच बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। 2 और 3 नवंबर को दोपहर 3 से 5 नामांकन फार्म का वितरण किया जाएगा। 3 नवंबर से 6 नवंबर तक नामांकन फार्म जमा कराए जा सकेंगे।


7 नवंबर को नामांकन फार्म की जांच की जाएगी। इसी दिन नामांकन फार्म के संबंध में आपत्तियों की सुनवाई करके शिकायतों का निराकरण भी कर दिया जाएगा। 7 नवंबर को ही वैध नामांकन पत्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।


8 नवंबर को वापस ले सकेंगे नाम

8 नवंबर 2023 को दोपहर 3 से शाम 5 बजे के बीच प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे। इसके बाद 9 नवंबर को शाम 5 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 22 नवंबर को सुबह 11 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। शाम 5 बजे तक कतार में लगने वाले सदस्य मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। मतदान के एक घंटे बाद ही मतगणना शुरू कर दी जाएगी। मतगणना को निर्विवादित संपन्न कराने के लिए मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

Share:

Leave a Comment