भोपाल (ईन्यूज एमपी)- गुरुवार रात कांग्रेस ने 88 प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी है वहीं तीन सीटों पर प्रत्याशी बदले गए है। दमोह में अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर में शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव में शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति को दोबारा टिकट दिया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में विंध्य से भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक अभय मिश्रा को सेमरिया सीट से प्रत्याशी बनाया गया है वहीं देवतालाब सीट से भाजपा प्रत्याशी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ उनके सगे भतीजे पदमेश गौतम को कांग्रेस ने चुनाव मैदान में उतारा है।रीवा से राजेंद्र शर्मा, सीधी से ज्ञान सिंह,धौहनी से कमलेश सिंह,देवसर से बंशमणि प्रसाद वर्मा, व्योहारी से रामलखन सिंह,बांधवगढ़ से सावित्री सिंह,जयसिंहनगर से नरेंद्र मरावी,कोतमा से सुनील सराफ,मानपुर से तिलकराज सिंह को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं मुरैना से दिनेश गुर्जर, भिंड से चौधरी राकेश चतुर्वेदी, ग्वालियर से सुनील शर्मा, गुना से पंकज कनेरिया, जबलपुर कैंट से अभिषेक चौकसे चिंटू, भोपाल उत्तर से आतिफ अकील, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, देवास से प्रदीप चौधरी, हुजूर में पूर्व प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी और गोविंदपुरा में दिग्विजय सिंह समर्थक रविंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया है। खातेगांव से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले दीपक जोशी पर भरोसा जताया है। इंदौर में तीन नंबर से पिंटू जोशी, इंदौर में पांच नंबर से सत्यनारायण पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।