enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी के पांच आइएएस को मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ.......

एमपी के पांच आइएएस को मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ.......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश संवर्ग के पांच आइएएस अधिकारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का लाभ दिया जाएगा। इनमें 2004 बैच के आइएएस अधिकारी जान किंग्सली, रघुराज एमआर एवं 2005 बैच के राहुल जैन, जीव्ही रश्मी और संजीव सिंह को ओपीएस की पात्रता होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि 13 जुलाई 2023 को डीओपीटी के आदेश में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी जिन्हें एनपीएस की अधिसूचना की तिथि अर्थात 22 दिसंबर 2003 से पहले भर्ती के लिए विज्ञापित/अधिसूचना पद /रिक्त के विरूद्ध नियुक्त किया गया है और जो एक जनवरी 2004 को या उसके बाद सेवा में शामिल होने पर एनपीएस के तहत कवर किए गए हैं।

उन्हें पुरानी पेंशन योजना के प्रविधानों के तहत कवर करने का विकल्प दिया जाता है, साथ ही सिविल सेवा परीक्षा 2003 एवं 2004 व भारतीय वन सेवा परीक्षा 2003 के माध्यम से चयनित अखिल भारतीय सेवा के सदस्य इन प्रविधानों के तहत कवर होने के पात्र हैं।

इसके चलते प्रदेश के पांच आइएएस को पात्र मानते हुए इन्हें एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) के स्थान पर ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) का लाभ दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment