नई दिल्ली(ईन्यूज एमपी) -दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं| रविवार को दिल्ली के साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटके आये हैं| भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबार में बताया गया है| दो हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली एनसीआर भूकंप के झटकों से कांपी है| भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए| सड़कों पर आए लोगों ने एक-दूसरे का हाल-चाल लिया| फिलहाल भूकंप के झटकों से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है| इससे पहले 3 अक्टूबर को भी दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे| एक बार फिर रविवार को शाम करीब 4 बजकर 8 मिनट पर दिल्ली समेत नोएडा और गाजियाबाद में भूकंप के झटकों से धरती हिली है| भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबार रहा, जिस कारण हरियाणा के अनेक हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए| भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए| खबर लिखे जाने तक भूकंप से किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई खबर नहीं है| नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप की तीव्रता 3.1 थी|