सीधी (ईन्यूज एमपी)-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एवं जिला चिकित्सालय के समन्वय से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा दिनांक 10-16 अक्टूबर 2023 तक चल रहे मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 14.10.2023 को प्रातः 10ः30 बजे से किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सीधी श्री संजीव कुमार पाण्डेय ने मानसिक तनाव को कम करने के लिए लोगों को आध्यात्म से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। श्री पाण्डेय ने बताया कि वेदों के सार को अपने जीवन में अपनाकर मानसिक तनाव जैसे विकारों को दूर किया जा सकता है। इसी तारतम्य मे जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञ डाॅ. रविशंकर पटेल द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार पाण्डेय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री प्रशांत कुमार निगम विशेष न्यायाधीश, श्री सुधीर सिंह चैहान प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, डाॅ. रविशंकर पटेल मानसिक रोग विशेषज्ञ, श्री मुकेश कुमार प्रथम जिला न्यायाधीश, श्री राजेश श्रीवास्तव द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्री गौतम कुमार गुजरे चतुर्थ जिला न्यायाधीश, सुश्री उर्मिला यादव प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सीधी के न्यायालय के तृतीय अतिरिक्त जिला न्याधीश, श्री पुष्पक पाठक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायाधीशगण श्री लवकेश सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती शोभना मीणा प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री प्रशांत पाण्डेय श्रम न्यायाधीश, श्रीमती रेनु श्रीवास्तव न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अभिषेक साहू, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अनिरूद्ध कुमार उचाड़िया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला, जिला अभियोजन अधिकारी श्री प्रशांत कुमार पाण्डेय, सचिव अधिवक्ता संघ श्री विद्याकांत मिश्र, शासकीय अधिवक्ता श्री रमाशंकर पटेल, श्री आदित्य प्रताप सिंह, श्रीमती श्रद्धा सिंह एवं समस्त अधिवक्तागण सहित जिला न्यायालय के कर्मचारीगण श्री सुखेन्द्र सिंह, श्रीमती पुनीता पाण्डेय, श्री रमेश द्विवेदी, श्री जितेन्द्र गड़पाल, श्री विपिन शिवहरे, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती निशा बंसोड़ सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित हुये समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।