enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विंध्यरीजन में टिकट को लेकर मचा चुनावी घमासान , विंध्य में बीजेपी की पुनरावृत्ति या पटकनी ...?

विंध्यरीजन में टिकट को लेकर मचा चुनावी घमासान , विंध्य में बीजेपी की पुनरावृत्ति या पटकनी ...?

भोपाल (ईन्यूज एमपी) - वर्तमान चुनाव में भारी राजनीतिक उठा पटक देखने को मिल रही है टिकट को लेकर धुरंधरों में घमासान मचा हुआ है टिकट न मिलने से कोई न्याय यात्रा निकाल रहा है तो कहीं टिकट मिलने के बाद उनके खिलाफ बगावती सुर तेज हो गए हैं रही सही कसर मैहर विधायक त्रिपाठी ने भी पूरी कर दी इस तरह विंध्य रीजन में पूर्व से पश्चिम तक टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है।

जी हां बता दे की विधानसभा चुनाव 2023 कई माइने में अहम होने वाला है यहां भाजपा नए-नए प्रयोग कर रही है सांसदों को विधानसभा के टिकट बांट रही है और केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव में आजमा रही है लेकिन टिकट न मिलने से बगावत के सभी तेजी से मुखर हो रहे हैं एक और जहां मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल कबको टिकट मिलने के बाद उनके खिलाफ बगावत के स्वर बुलंद हो गए हैं लोग उनके खिलाफ भोपाल तक पहुंच गए हैं तो वहीं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला की टिकट कटने के बाद उनके द्वारा न्याय यात्रा निकाली जा रही है रही सही कसर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा पूरी कर दी गई और टिकट कटने के बाद भाजपा से इस्तीफा दे दिया। संभावना है कि कांग्रेस का दामन थामेंगे इन तमाम बातों पर गौर करें तो विंध्यरीजन में पूर्व से पश्चिम तक टिकट को लेकर घमासान दिखाई दे रहा है। हालांकि पार्टी द्वारा रूठो को मनाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है लेकिन वर्तमान चुनाव में चुनाव लड़ने के साथ-साथ भाजपा को अंदरूनी लड़ाई भी लड़नी पड़ेगी और देखना यह भी होगा कि स्थिति पिछली बार की तरह विंध्य में सकारात्मक रहती है या इस बार विंध्य भाजपा को पटकनी देता है

Share:

Leave a Comment