enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *कुसमी में शांति समिति की बैठक संपन्न,तहसीलदार एवं टीआई ने दिये निर्देश।*

*कुसमी में शांति समिति की बैठक संपन्न,तहसीलदार एवं टीआई ने दिये निर्देश।*

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के कुसमी थाना परिसर में दुर्गा मूर्ति प्रतिस्थापन को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना प्रभारी कुसमी उमा शंकर मिश्रा के द्वारा बुलाई गई थी। जहां तहसीलदार कुसमी राकेश पारश,नायब तहसीलदार सहित कुसमी के आसपास के जनप्रतिनिधि बुद्धजीवी एवं ग्रामीण जन एकत्रित थे। जहां तहसीलदार राकेश पारस ने दुर्गा समिति के कार्यकर्ताओं से दुर्गा मूर्ति प्रतिस्थापन के संबंध में जानकारी लेते हुए समिति के कार्यकर्ताओं से पंडाल मे व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सतर्कता के साथ शासन की गाइडलाइन के अनुसार दुर्गा त्योहार मनाने के बात कही गई है।साथ ही तहसीलदार ने कहा कि जो समितियो दुर्गा जी रख रही है वो अपनी जानकारी एसडीएम कार्यालय,तहसीलदार कार्यालय एवं थाना मे एक प्रति जिसमे समित का नाम स्थान एवं जिम्मेदार लोगो के नाम मोबाइल नं. जानकारी बनाकर जरूर दीजिये साथ ही ध्वनि विस्तार यंत्रो के लिये शासन कि गाइड लाइन के अनुसार परमीशन के बाद ही बजाये,वहीं थाना प्रभारी उमाशंकर मिश्रा ने शांति पूर्वक दुर्गा पूजा समारोह आयोजित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी।और किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिये पुलिश इलाके मे भ्रमण करेगी,यदि पुलिश की आवश्यक्ता समझ आती है तो डायल 100से या फिर मेरे नं.मे फोन से भी सूचना दे सकते है ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही होगी।और कहा कि पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा कार्यक्रम किया जायेगा इसके लिये समित के लोग अपना मो.न. दे दीजिये समय पर सूचित भी किया जायेगा । बैठक में पूर्व सरपंच तिलकधारी सिंह जयैश जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह व्यापारी संघ के अध्यक्ष बद्री गुप्ता,समाज सेवी जितेंद्र गुप्ता,उमेश तिवारी ,राजेश गुप्ता,अनिल सिंह ,डॉक्टर रईस खान अमित श्रीवास्तव बृजभूषण नापित अरुण गुप्ता सहित आसपास के कई लोग बैठक में शामिल थे।

Share:

Leave a Comment