भोपाल (ईन्यूज एमपी) - वर्तमान विधानसभा चुनाव भाजपा द्वारा पूरी तरह से केंद्रीय नेतृत्व के दम पर लड़ा जा रहा है फिर चाहे टिकट वितरण की बात हो या चुनावी कार्यक्रम और दौरो की केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूरी कमान अपने हाथ में रखी गई है और अब चुनाव में मोदी और शाह के उतरने की खबरें आ रही हैं। जी हां बता दे मध्य प्रदेश में चुनाव के दौरान केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे होंगे रोडसन को लेकर रणनीति तैयार कर ली गई है और बीजेपी की बैठक में रणनीति पर मंथन भी हो चुका है क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से डर तय किए गए हैं जिसमें पीएम मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के चुनावी दौरे और सभाए मध्य प्रदेश में होगी साथ ही रूठो को मनाने के लिए सीनियर नेता घर-घर जाएंगे और उन से बात करेंगे। फिलहाल नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयवर्गी ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल यह पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे।