enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शिकायतों पर सख्त चुनाव आयोग, दो कलेक्टर और दो एसपी पर गिरी गाज.....

शिकायतों पर सख्त चुनाव आयोग, दो कलेक्टर और दो एसपी पर गिरी गाज.....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)-एमपी में विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होते ही अफसरों की शिकायतों की मानो बाढ़ सी आ गई है। मुख्य रूप से कांग्रेस ने कई वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत की है। इधर चुनाव आयोग भी शिकायतों पर गंभीर है और कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। आयोग ने बुधवार को चार बड़े जिला अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। इनमें दो प्रशासनिक अधिकारी और दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने भी MP में चुनाव तैयारी की समीक्षा करने की बात कही है। इस बीच चुनाव के प्रशिक्षण की गतिविधियां भी शुरु हो गई हैं।

आचार संहिता लागू होते ही विपक्षी दल कांग्रेस अधिकारियों पर जैसे टूट पड़ी है। चुनाव आयोग में रोज अफसरों की शिकायतों की जा रहीं हैं। इन शिकायतों की जांच के बाद आयोग ने कुछ अधिकारियों को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को जबलपुर तथा भिंड जिलों के एसपी को और रतलाम तथा खरगोन जिलों के कलेक्टर को हटाने के आदेश जारी किए।

चुनाव आयोग ने जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड जिले के एसपी मनीष खत्री को हटाया है। ये दोनों आइपीएस हैं। दोनों पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ आयोग को कुछ शिकायतें भेजी गईं थीं। चुनाव आयोग ने शिकायतों की जांच के बाद दोनों पुलिस अधीक्षकों को उनके जिलों से हटा दिया। आइपीएस तुषारकांत विद्यार्थी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है जबकि आइपीएस मनीष खत्री को भी पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

इधर प्रदेश के दो कलेक्टर भी हटाए गए हैं। आयोग ने रतलाम जिले के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को उपसचिव बनाकर भोपाल बुला लिया है। इसी तरह खरगोन जिले के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को भी वहां से हटा दिया गया है। शिवराजसिंह को उपसचिव बनाया गया है। प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

Share:

Leave a Comment