भोपाल (ईन्यूज एमपी)- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव शर्मा को राज्य सरकार ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी है। वे एक वर्ष तक किसी व्यावसायिक पद पर काम नहीं कर सकेंगे। उन्होंने 28 अगस्त और तीन अक्टूबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया था। इस पर विचार करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने शर्मा को नौ अक्टूबर 2023 से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी। वेतन के प्रविधान से छूट 2003 बैच के आइएएस अधिकारी राजीव शर्मा के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन को नोटिस अवधि और तीन माह का वेतन जमा करने की प्रविधान से छूट देते हुए स्वीकार किया गया है। वरदमूर्ति मिश्रा ने जमा करवाया था तीन माह का वेतन इसके पहले वरदमूर्ति मिश्रा ने तीन माह का वेतन जमा कर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्वीकृत की थी। उधर, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी निशा बांगरे के त्यागपत्र को अब तक स्वीकृति नहीं दी गई है। उन्होंने इसको लेकर न्याय यात्रा भी निकाली पर सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। अब 12 अक्टूबर को हाईकोर्ट जबलपुर में इस मामले को सुना जाएगा।